NATIONALआगराउत्तरप्रदेशस्वास्थ्य
National Fibromyalgia Awareness Day मांसपेशियों में होने वाला दर्द फाइब्रोमायल्जिया नाम की एक बीमारी के भी शुरुआती संकेत हो सकते हैं। फाइब्रोमायल्जिया बीमारी के प्रति जागरूक
National Fibromyalgia Awareness Day मांसपेशियों में होने वाला दर्द फाइब्रोमायल्जिया नाम की एक बीमारी के भी शुरुआती संकेत हो सकते हैं। फाइब्रोमायल्जिया बीमारी के प्रति जागरूक

National Fibromyalgia Awareness Day मांसपेशियों में होने वाला दर्द फाइब्रोमायल्जिया नाम की एक बीमारी के भी शुरुआती संकेत हो सकते हैं फाइब्रोमायल्जिया बीमारी के प्रति जागरूक
National Fibromyalgia Awareness Day। कई बार में हम मांसपेशियों में होने वाले दर्द को अनदेखा कर देते हैं या इसे सामान्य दर्द समझ कर टालते रहते हैं लेकिन ऐसा करना गंभीर हो सकता है।
दरअसल मांसपेशियों में होने वाला दर्द फाइब्रोमायल्जिया नाम की एक बीमारी के भी शुरुआती संकेत हो सकते हैं। फाइब्रोमायल्जिया बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए ही हर साल 12 मई को National Fibromyalgia Awareness Day मनाया जाता है। Fibromyalgia से पीड़ित मरीज को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।
महिलाओं में होती है Fibromyalgia बीमारी
फाइब्रोमायल्जिया की परेशानी पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। इस कारण से मरीज को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि समय रहते Fibromyalgia के लक्षणों की पहचान की जाए तो दर्द से राहत पा सकते हैं। फाइब्रोमायल्जिया की समस्या शारीरिक या मानसिक तनाव, अनहेल्दी डाइट या किसी पुरानी चोट के कारण हो सकती है।
Fibromyalgia के प्रमुख लक्षण
शारीरिक तनाव
नींद न आना
किसी काम में उत्साह न होना
गले में सूजन
सांस लेने में कठिनाई
-जोड़ों व कंधों में दर्द
हाथ या पैर में सूजन की समस्या
Fibromyalgia का इलाज
Fibromyalgia का इलाज हर मरीज के लक्षणों, उम्र और रोग की गंभीरता के आधार पर किया जा सकता है। फिलहाल इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं है। सामान्य तौर पर डॉक्टर कुछ पेन किलर्स, एंटीडिप्रेसेंट और नींद के लिए दवाएं देते हैं। ज्यादा दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाकर ही दवाओं का सेवन करना चाहिए। नियमित व्यायाम करके भी शरीर का तनाव कम किया जा सकता है।