उत्तरप्रदेशलेटेस्ट खबरेंहाथरस
जनपद में संचालित देशी विदेशी बियर दुकान अगसौली चौराहा, भटीकरा व बाजीदपुर का आकस्मिक निरीक्षण
जनपद में संचालित देशी विदेशी बियर दुकान अगसौली चौराहा, भटीकरा व बाजीदपुर का आकस्मिक निरीक्षण

जनपद हाथरस,अलीगढ़ प्रभार
दिनांक – 23-05-23
अवैध शराब निर्माण बिक्री परिवहन भंडारण के विरुद्ध जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में
जनपद में संचालित देशी विदेशी बियर दुकान अगसौली चौराहा, भटीकरा व बाजीदपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।मदिरा स्टॉक पर लगे सुरक्षा क्यू आर कोड की जांच की गई।
मदिरा दुकानें नियमानुसार संचालित होती पाई गई। इसके साथ वाजीदपुर के पास ग्राम नगला कोठी व खिजरपुर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 25 पौआ टेट्रा देसी शराब बरामद की गई
इसके साथ अनुज्ञापियों विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया।कहीं भी अवैध मदिरा अथवा किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग मिलने पर लोगों को आबकारी विभाग को तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है
इस दौरान कुलदीप सिंह चौहान आबकारी निरीक्षक ( क्षेत्र – 3) व अच्छे लाल मिश्रा आबकारी निरीक्षक ( क्षेत्र- 4) मय आबकारी टीम उपस्थित रहे. अवैध शराब के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा।